महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली

पूँछ (झांसी)- समीपस्थ ग्राम बडेरा में नवकुंडीय रुद्रमहायज्ञ के भव्य आयोजन की तैयारियां आज समस्त आयोजक कमेटी व ग्रामबसियो द्वारा पंडाल व यज्ञशाला को अंतिम रूप देने के बाद शाम के समय ग्राम से करीब 10 दस किलोमीटर पैदल यात्रा कर बेत्रवन्ति नदी से जल लेने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गईl जिसमे बग्घी घोड़े समेत शिरो पर मंगल कलश धारण किये महिलाएं मंगल गीतों के साथ जल लेने के साथ जगह जगह बने देव स्थानों पर यज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें श्रद्धालुओ द्वारा जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गयाl इस दौरान मुख्य रूप से मोहनदास जी महाराज पीठाधिस्वर श्री सखी के हनुमान झांसी कथा वाचक अवधकिशोर शास्त्री मुख्य यजमान प्रताप सिंह राजाबेटी परीक्षत सुमन यादव प्रधान तिलक यादव राकेश यादव रमेश यादव सुरेश यादव राजेन्द्र सिंह मेहताब सिंह सोवरन सिंह राघवेंद्र मकरंद भरत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण साधु संत महिला पुरुष मौजूद रहेl

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।