महज 10 प्रतिशत ही भराया कमल्या तालाब, २० इंच हो चुकी है बारिश

शुजालपुर. नगर से सटे हुए कमल्या तालाब में अभी महज 10 प्रतिशत की पानी का संग्रहण हुआ है, जबकि 20 इंच बारिश हो चुकी है। उधर अनुविभाग के अधिकांश तालाब आधे से अधिक भरा चुके हैं। शहर से नजदीक होने के कारण कमल्या तालाब कई कॉलोनियों व आसपास के कुओं व ट्यूबवेलों को रिचार्ज करता है।
इस तालाब में पानी की जो आवक वर्षाकाल के दौरान परंपरागत रूप से होती आ रही थी, वह अब धीरे-धीरे बंद होती जा रही है। मामले में तत्कालीन एसडीएम आईरीन सिंथिया आइएएस ने कुछ पहल की थी, जिससे पानी की आवक इस तालाब में बड़ी थी लेकिन पिछले दो तीन वर्षों से देखरेख के अभाव में यह जलाशय खाली रह जाता है।
तालाब में जब तक अच्छा जल स्तर बना रहता है तब तक कमल्या गांव सहित चित्रांशनगर, जगन्नाथपुरी कॉलोनी, ब्रजनगर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, विद्यानगर आदि क्षेत्र के भूमिगत जलस्रोतों में पानी की स्थिति बनी रहती है।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।