मझौलिया में कोरोना का खौफ नही: मझौलिया में कोरोना से दिख रही है लापरवाही

*दो गज की दूरी मास्क है जरूरी

*शारिरिक दूरी का नही हो रहा है पालन

बिहार /मझौलिया- मझौलिया में कोविड 19 के प्रति लोगो मे लापरवाही देखी जा रही है । लापरवाही इतनी है कि लोग मास्क लगाना भी भूल गए है । यह स्पष्ट रूप से मझौलिया के छोटे बड़े हाट बाजारों चौक चौराहों पर खुलेआम देखी जा रही है । इतना ही नही सामाजिक दूरी का भी पालन नही हो रहा है । बढ़ती ठंड कोविड 19 के कहर को तेजी से जागृत कर सकता है । लेकिन इसका लेश मात्र भी खौफ या भय लोगो मे नही देखा जा रहा है ।हालांकि बिना मास्क के निकलने पर प्रशासन द्वारा जुर्माना भी लगाया जा सकता है । लेकिन जुर्माना लगाने वाले ही बिना मास्क के दिखाई पड़ते है । यह लापरवाही कोविड 19 संक्रमण को तेजी से फैला सकता है । प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजु कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार दो गज की दूरी मास्क है जरूरी । वहीअंचलाधिकारी सूरज कांत ने कहा कि मास्क और सामाजिक दूरी कोविड 19 से बचने का सुरक्षा कवच है ।प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ साबिर अली ने बताया कि जबतक वैक्सीन नही आ जाती है । सामाजिक दूरी और मास्क अत्यंत ही जरूरी है । ठंड के समय गर्म पानी का सेवन करे और ताजा भोजन करे । वही थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार का कहना है कि मास्क के प्रति पुलिस प्रशासन शख्स है । बिना मास्क वालो को दंडित भी किया जा रहा है ।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।