मकर संक्रांति पर्व की खरीददारी को लेकर बाजार में रहीं रौनक़

आजमगढ़- मकर संक्रांति पर्व की खरीददारी को लेकर रविवार को बाजार में काफी भीड़ रही। शहर के हरबंशपुर, सिविल लाइन व मुख्य चौक से लेकर पूरे बाजार में दिनभर लोग खरीददारी करने के धुन में नजर आए। लोग दिनभर चुड़ा, तिल, तिलकुट सहित अन्य प्रकार के तिल एवं गुड़ से बनी मिठाई खरीदते नजर आए। 14-15 जनवरी को होने वाले इस पर्व की खरीददारी के लिए लोगों के भारी भीड़ के कारण बाजार का माहौल काफी गर्म देखा गया। दूसरी तरफ बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था क्योंकि मकरसंक्राति पर्व पर इस बार भी हवा में पतंगों की बहार होगी। पतंगबाजी के दौरान मोदी संग राहुल भी हवा में उडेगें और आसमान में एक दूसरे की डोर को काटते नजर आयेगें। इस बार दो दिन पर्व होने से दो दिन आसमान में पंतग की डोर नजर आयेगी। बच्चे तो बच्चे बडे भी इस खेल में शामिल होते है। इस बार सितारों के चित्र वाली पतंगों से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,यूपी सीएम आदित्य नाथ योगी तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वाली पतंग लोगों की पहली पंसद बनी है । जबकि अन्य सितारो से संबधी पंतग पर कम मार रही है। दिनभर किराना दुकान में लोग चुड़ा, गुड़, चीनी तो सब्जी मंडी में प्याज, अदरख एवं हरा मिर्च की खरीददारी करते नजर आए। जाम के चलते ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क से लेकर फुटफाथ पर भी दुकानें पसरी रही। लोग मकर संक्रांति पर्व की खरीददारी को लेकर जल्द ही घर वापस लौटने को लेकर बाजारों में आपाधापी बना रहा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।