मंडल चिकित्सालय मे अधिकारियों व रेलकर्मियों ने लिया कोविड का टीका

बरेली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडल रेल चिकित्सालय मे मंगलवार को कोरोना टीकाकरण का उत्सव किया गया। इसमे मंडल कार्यालय के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले रेल अधिकारी व कर्मियों ने कोविड 19 का टीका लिया। मंडल चिकित्सालय पर 11 से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है जोकि कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग है। मंडल चिकित्सालय में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 11 अप्रैल को 100, 12 अप्रैल को 190 एवं 13 अप्रैल को 230 का टीकाकरण किया गया। मंडल रेल प्रबधक कार्यालय में कार्यस्थल पर भी टीकाकरण केंद्र बनाकर 147 रेलकर्मियों व अधिकारियों को टीका लगाया गया। विदित हो कि मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर मे टीकाकरण अभियान की शुरूआत 21 जनवरी को की गई थी और 10 अप्रैल तक 1853 रेलवे एवं 216 बाहरी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएन. चौधरी ने बताया कि कल 14 अप्रैल को यांत्रिक कारखाना एवं डीजल शेड, इज्जतनगर मे टीकाकरण अभियान चलााया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।