पंचायत चुनाव को पहुंची पीपीई किट, पोलिंग पार्टी को मिलेगा सैनिटाइजर

बरेली। त्रिस्तरीय चुनाव में पहली बार पीपीई किट पहनकर कर्मचारी मतदान कराएंगे, क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीजों को आयोग ने मतदान करने की छूट दी है। मंगलवार की शाम पांच बजे प्रचार बंद हो गया। पंद्रह अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट मिली है। अगर कोई कोविड संक्रमित मिलता है तो बचाव के लिए उपाय किए गए है। पोलिंग पार्टियों को एक-एक लीटर सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। मतदान एवं मतगणना के लिए प्रेक्षक बाल विकास पुष्टाहार के अपर निदेशक अरविंद चौरसिया ने बरेली में अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्या उत्पन्न होने पर सर्किट हाउस के नंबर 0581-2510030 पर संपर्क किया जा सकता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील और विकासखंडों में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी निर्धारण किया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मतदान वाले दिन यानी 15 अप्रैल को भ्रमण पर रहेंगे।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता मास्क का प्रयोग करते हुए एक निश्चित दूरी बनाए रखेंगे। मतदान केंद्र की लाइनाें में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी। मतदान केंद्रों पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।