भुता पुलिस टीम पर पशु तस्करों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार

भुता, बरेली। जंगल में प्रतिबंधित पशु का कटान कर मांस बेचने वालों को पुलिस ने घेरा तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन लोग वहां से फरार हो गए। पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में पशुओं का मांस, दो तमंचे एवं वध करने के हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है। भुता पुलिस की ओर से तस्करों के खिलाफ जानलेवा हमला,पशु क्रूरता अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कई थानों में संगीन मुकदमे दर्ज है। रविवार की सुबह तीन बजे भुता के डडिया नवाजिश के जंगल में पशुओं का कटान हो रहा था। इसके बाद भुता इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने टीम के साथ तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तस्करों की फायरिंग से बचते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम डडिया नवाजिश अली निवासी नाजिर और सलीम बताया। जबकि फरार तस्करों के नाम शाकिर, साजिर, पप्पू बताए गए। पुलिस ने मौके से गौवंशीय पशुओं का मांस,दो तमंचे, छूरी, फरसे बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों की क्राइम स्टोरी खंगाली तो उनके खिलाफ भुता के अलावा अन्य थानों में पशु क्रूरता अधिनियम के अलावा हत्या,जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज पाए गए। भुता इंंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तस्करों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला एवं पशु क्रूरता अधिनियम के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।