मांस तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। गन्ने के एक खेत मे एक गौवंशीय पशु का वध करने की तैयारी कर रहे मांस तस्करों की पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी में फंसे मांस तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने खुद को बचा कर तीन मांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा व दो चाकू बरामद किए हैं। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार हो गए। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को दो मांस तस्करों के नाम भी बताए जिनके कहने पर वह गौवंशीय पशुओं के वध का कार्य करते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस उनके साथियों की तलाश मे छापामारी कर रही है। आपको बता दें कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि पनुआ गांव के पास रेलवे लाईन के किनारे गन्ने के खेत में कुछ मांस तस्कर एक गौवंशीय पशु का वध कर उसके मांस को काटने की तैयारी कर रहे हैं। जिस पर एसआई नितिन शर्मा ने कांस्टेबल गौरव कुमार, तरुण कुमार व हरिओम सैनी के साथ छापामारी की तो मांस तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीन मांस तस्करों को पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को अपने नाम मोहम्मद हुसैन, नबी हसन, जफर अली निवासी टांडा सादात गांव बताया। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को मौके से फरार हुए अपने साथियों के नाम इकबाल, मुनव्वर, कलीम बेग, यासीन बेग व मोहसिन निवासी पनुआ गांव बताए। उन्होने पुलिस को बताया कि वह टांडा सादात गांव के चुन्ने व ताहिर के कहने पर गौवंशीय पशुओं के वध का कार्य करते हैं। पुलिस ने मोहम्मद हुसैन के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, नबी हसन व जफर अली के पास से एक-एक चाकू बरामद किया। पकड़े गए तीनों मांस तस्करों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस उनके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।