भीषण गर्मी में विधुत आपूर्ति बाधित होने से तिलमिलाये लोग

बरुआसागर(झाँसी) – सूर्य भगवान का रौद्र रूप के साथ उमस भरी गर्मी में विधुत आपूर्ति बाधित होने से नगर वासी तिलमिलाए नजर आए।बच्चे, महिलाए,बुजुर्ग सभी गर्मी की उमस से हलकान रहे।सभी एक दूसरे से बिजली आने की जानकारी लेते नजर आए।इस भीषण गर्मी में विधुत विभाग की आपूर्ति ठप्प होने से सभी क्रोधित दिखाई दिए। की सबसे अहम बिधुत सहित जलापूर्ति नगर में आम जनता के साथ मजाक करती हुई नजर आ रही है।जहां प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घण्टे विधुत आपूर्ति सहित पर्याप्त पेयजलापूर्ति की समुचित व्यवस्था के लिए अपने अधीनस्थ को सख्त निर्देश दिए होने के बावजूद नगर में कहीं से इन निर्देशों का पालन होता नजर नही आ रहा।पिछले कई घँटों से नगर की विधुत सहित पेयजल आपूर्ति के ठप्प होने के कारण समूचे नगर में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई नजर आने लगी है।बच्चे,महिलाएं, बुजुर्ग इस भीषण गर्मी में तिलबिलाते नजर आ रहे है।।नगर के लोगों ने जिम्मेदार विभागों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर मे 18 जून को 33KVसब स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य चल रहा था, जिससे पूरे दिन रात बारह बजे तक लाइट नही आयी थी। 20/जून/18 को फिर चौबीस घण्टे से पूरा बरूआसागर टाउन अन्धकार में डूबा हुआ है।बताया गया कि हंसारी पावर ग्रिड से ही कोई तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति ठप्प हुई है।इस भीषण भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।यही हाल जलसंस्थान का है।नगर के कई दर्जन हैंडपंप अपनी बदहाली पर स्वयं आंसू बहाते नजर आ रहे हैं।नगर की जनता की प्रमुख समस्याओं पर कोई सुध लेता नजर नही आ रहा है। बरूआसागर मुहल्ला कटरा और बाजार जो बरूआसागर की प्रमुख हृदय स्थली है, पिछले दो दिन से लगातार नल नही आये।हैण्डपम्प साथ छोड चुके हैं।मुहल्ला सनौरा में सिद्धेश्वर हनुमान मंन्दिर के वगल का हैडपम्प कई माह से खराब है वही मुहल्ला कटरा में शंकर जी के मन्दिर(श्रेया मोबाइल के सामने )का हैण्डपम्प कई दिनों से ठप पडा है।शिकायत कई बार की तो कर्मचारी पाईप न बदलकर टेप चिपका कर चले जाते ।दो दिन में टैप उखड जाता पाइप से फिर पानी देना बन्द हो जाता।लेकिन जल संस्थान नया पाइप नही बदलवा रहा।जबकि इस हैण्डपम्प में पर्याप्त पानी है और चारों तरफ के लोग पानी भरने आते हैं।लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।