ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हुआ योगा

बरुआसागर (झांसी)- नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चल रहे तीन दिवसीय योगा सफलता के तीन कदम एवं तनाव मुक्त जीवन कार्यक्रम के तीसरे दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों के साथ ओम ध्वनि एवं बी के कविता दीदी, बी के उमा दीदी ,बी के नीतू दीदी, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा की धर्मपत्नी कमली राजीव परीछा, नगर पालिका अध्यक्ष हरदेवीओमी कुशवाहा एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । गुरसराय केंद्र प्रभारी बीके कविता दीदी ने सभी आत्मा की शक्तियों प्रेम,सुख,शक्ति,आनंद प्राप्त करने के लिए रोज सुबह शुभ सकल्प लेकर परमात्मा को याद करने का सहज रास्ता बताया और उन्होंने कहा जिक्र करो ना फिक्र करो बस खुदा का शुक्र करो । सभी को मानसिक योगा वर्कशॉप भी कराई गई जिसमें बताया गया कि हम सहयोग की भावना से असंभव को भी संभव कर सकते हैं । बरुआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ने शरीर के सातों चक्रों का विस्तृत वर्णन देते हुए कहा कि शरीर के सात चक्र सात रंगों से एक्टिवेट होते हैं ।उन्होंने बताया कि विभिन्न चक्रो के लिए विभिन्न मुद्राओं का भी वर्णन किया गया एवं सभी को मेडीटेंशन भी कराया गया । निवाडी केंद्र प्रभारी बी के नीतू दीदी ने कहा कि इंसान को बोलना सीखने में तीन साल लग जाते है लेकिन क्या बोलना है यह सीखने में पूरी जिंदगी लग जाती है । सभी को जिंदगी में पिन का अर्थ बताते हुए कहा पॉजिटिव एटाटयूड इन लाइफ अर्थात सदा जीवन की हर परिस्थिति में सकारात्मक रहें और हमेशा कहें आंल इज वेल जो हुआ अच्छा हुआ जो हो रहा है अच्छा ही हो रहा है और जो होगा अच्छा होगा । सदा मुस्कुराते रहो क्योंकि मुस्कुराना ही जिंदगी है इस प्रकार सभी को खुशी की खुराक दी गई । सभी भाई-बहनों को कल्याणी दीदी ने म्यूजिकल फीजिकल एक्सरसाइज कराई गई । जिसका आए हुए सभी भाई बहनों ने भरपूर आनंद एवं लाभ लिया । कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कर योग की महिमा करते हुए अपने अनुभव बताए और उन्होंने कहा हम सभी को योग रोज करना चाहिए शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है । ब्रह्माकुमारी बहिनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी को ऐसे कार्यक्रमों के प्रति जागरुक होकर सहयोगी बनना चाहिए । आए हुए सभी अतिथियों को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा ईश्वरीय भेंट देकर सम्मानित किया गया । अंत में सभी को प्रसाद वितरण राजयोग मैं मेडिटेशन सीखने के लिए सभी को ब्रह्मकुमारी आश्रम आने का निमंत्रण दिया गया । इस प्रकार तीन दिवसीय योगा कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ जिसमें नगर के प्रतिष्ठित भाई बहिनों में राघवेंद्र शर्मा, बंधु साहू ,हरनारायण साहू, भगवत साहू ,संजीव हयारण, प्रकाश साहू ,मदन साहू ,गजेंद्र साहू ,हेमंत राय, राजकुमार साहू, सत्यप्रकाश राय, हरिराम साहू, बी के चतुर्वेदी ,मोतीलाल नामदेव, धनीराम ,महेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट: अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।