भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुथो पर लगाया गया मतदाता सूची कैम्प

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखन्ड अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी बुथो पर मतदाता सुची में नाम जुड़ाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सभी मतदान केन्द्र स्तरिय पदाधिकारी अपने अपने बुथो पर कैम्प लगाया और अपने अपने क्षेत्र के लोगों से नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6,7,8 भरवाकर जमा कराया ।मिली जानकारी के अनुसार नयागाँव और हासिलपुर पंचायत के बुथ संख्या 120 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरवागाछी में 11,बुथ संख्या 116 प्राथमिक विद्यालय लहलादचक में 10, बुथ संख्या 109 मध्य विद्यालय बभनगावाँ में 5, बुथ संख्या 121,122 प्राथमिक विद्यालय नयागाँव उर्दू में 16, बुथ संख्या 110,111 प्राथमिक विद्यालय हासिलपुर में 23 ,बुथ संख्या 117 मध्य विद्यालय नयागाँव में 6, वही बुथ संख्या 106 पंचायत भवन डुमरी बुजूर्ग में 4 प्रपत्र जमा हुआ । इसी तरह प्रखन्ड के सभी बुथो पर नाम जोड़ने हेतु लोगों ने फार्म जमा किया ।बता दे की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सुची में नाम जुड़ाने हेतु 1 सितम्बर 2018 से 31अक्तूबर 2018 तक का कार्य चल रहा है जिसमें आगामी 13 सितम्बर ,11 अक्तूबर और 25 अक्तूबर को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।