भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

सेवता/सीतापुर- विधायक ज्ञान तिवारी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी वही वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों का हाल-चाल भी लिया इस दौरान विधायक ने मरीजों के बेहतर उपचार व उनकी देखभाल के निर्देश डॉक्टर्स को दिए वही विधायक ने एसडीएम व बीडियो से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने व समुचित टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए विधायक ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शासन-प्रशासन चले इसकी जिम्मेदारी हम सब जनप्रतिनिधियों की है अधिकारी ऑफिस में निर्धारित समय बैठे उसके बाद क्षेत्रों में जाकर जनता से रूबरू हो इस दौरान शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जाने व पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं विधायक ने कहा सेवता विधानसभा बहुत गरीब विधानसभा है यहां प्रतिवर्ष बाढ़ आपदा एवं आगजनी से जनहानि व धनहानि होती है इस नाते क्षेत्र में विकास की महती आवश्यकता है अफसर व जनप्रतिनिधि मिलकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं उन्होंने कहा जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण यहां के लोग अपनी समस्याएं उचित फोरम पर नहीं पहुंचा सकते हैं इसलिए मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं अपने प्रत्येक क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंची उनके दुख दर्द में भागीदार बनू सभी की समस्या के समाधान में सहायक हो सकू। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर संयुक्त रूप से काम करें और क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर समस्याओं का समाधान करें ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा,उप जिला अधिकारी संतोष राय, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुशील वर्मा ,कोतवाल अमित सिंह,तहसीलदार, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी मौर्या ,विक्कू अवस्थी, बृजेश शुक्ला ,रामचंद्र दीक्षित आडवाणी सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
– रिपोर्ट सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।