धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल में बुधवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का अहम व पवित्र हिस्सा है। जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज है। गुरु शिष्य परंपरा की इस संस्कृति को और भी पवित्र बनाएं रखने के लिए भारतवर्ष में भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, उत्कृष्ट वक्ता महान दार्शनिक, अहंकार एवं दंभ से दूर कुशल व्यक्तित्व के धनी द्वितीय किन्तु अद्वितीय राष्ट्रपति और आस्थावान हिन्दू विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु म्यूजिकल चेयर रेस जैसे अनेक मनोरंजक खेल खेला गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकाओं को उपहार एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन 12 कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।