डीएम व एसएसपी ने की ब्रीफिंग, चुनाव मे लापरवाही नही होगी बर्दाश्त

बरेली। लोकसभा चुनाव 7 मई को संपन्न होना है। मतदान ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक बाहर से आए फोर्स के साथ डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने रविवार को पुलिस लाइन मे बैठक की। जहां डीएम व एसएसपी ने चुनाव ड्यूटी मे लगे सभी अधिकारियों के निर्देश जारी किए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने व चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। कही पर किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। सभी अपने अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। यदि बूथ पर किसी भी तरह की गड़बड़ नजर आए तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दे। पैरामिलेट्री फोर्स के नोडल अधिकारी और एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दूसरे जिलों से अधिकांश फोर्स बरेली पहुंच चुकी है। शहर व देहात अलग अलग स्थानों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है। बरेली जिले से 2 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। वही 13 हजार जवान बाहर से हैं, इनमें 35 कंपनी पैरामिलेट्री के जवान लगाए गए है। इस मौके पर चुनाव की पर्यवेक्षक, अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेंट, सीडीओ जग प्रवेश, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी दक्षिण मानुष पारीक, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा व अन्य रहे। इस मौके पर सभी एडिशनल एसपी, सीओ, थाना प्रभारी, पैरा मिलेट्री फोर्स के अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य फोर्स के जवान भी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।