साइकिल से निकले शिशिर बर्मन कोरोना के प्रति जनता को कर रहे जागरूक

बरेली। साइकिल से भारत यात्रा पर निकले पश्चिम बंगाल के शिशिर ने कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान मे जुटे है। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के जिला कूचबिहार गांव गूंजीबारी थाना कोतवाली के रहने वाले 62 वर्षीय शिशिर वर्मन साइकिल से भारत यात्रा पर निकले हैं। शिशिर ने साइकिल से अपनी यात्रा 01 मार्च को कूचबिहार से शुरू की और फिर सिलीगुड़ी से किशनगंज, दरभंगा, मोतीहारी, कुशीनगर, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर होते हुये रविवार को बरेली पहुंचे। यहां से मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। उसके बाद गुजरात, मुम्बई आदि शहर होते हुए पूरे तीन माह तक साइकिल यात्रा से जागरूकता अभियान पर रहेंगे। रविवार को जब शिशिर वर्मन बरेली के नॉवल्टी चौराहे पर साइकिल यात्रा से पहुंचे तब जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने उनसे बातचीत की। उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा का सन्देश बताया। तब पम्मी वारसी ने उनके जज्बे की सराहना की। शिशिर ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना को लेकर लॉकडाउन से अपने घरों तक पहुंचने के लिये सैकड़ो किलोमीटर का सफर लोगों ने पैदल तय किया था। लोगों ने बहुत मुश्किलों का सामना किया था। उनकी दुर्दशा को देखते हुए आगे उस तरह की मुश्किलें न आये इसके लिये लोगों को जागरूक करने के लिये साइकिल से भारत भ्रमण का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नही है। अपील की गई कि मास्क पहने, सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करे, स्वस्थ रहे और सजग रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।