भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस

बिहार /मझौलिया – जनसंघ के संस्थापक और एक विधान एक प्रधान और एक निशान का संकल्पित नारा देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरिसवा बाजार स्थित सुखदेव पाल के निवास पर शहादत दिवस मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प चढ़ाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में सरपंच अशोक प्रसाद ,प्रेम कुमार गुड्डू प्रसाद बरनवाल, हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा, मनराज प्रसाद, सर्वेश शुक्ला ,रामचंद्र साह, राजा साह ,आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार, मनोज प्रसाद जयसवाल आदि उपस्थित थे।भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखदेव पाल प्रेम कुमार तथा सरपंच अशोक प्रसाद ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान एक प्रधान तथा एक निशान का संकल्पित नारा दिया था। उनकी संदिग्ध अवस्था में कश्मीर के शालिग्राम गार्डन में मौत हुई थी। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी के रूप में परिणत हो गई। उनके बलिदान और शहादत से सब को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की सुरक्षा प्रगति और शांति में सहयोग करना चाहिए।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।