भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त की राह हुई कठिन बलिया में जबरजस्त विरोध प्रदर्शन

बलिया- बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इसमें भदोही के वर्तमान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का टिकेट काट के बलिया लोकसभा से मैदान में उतारा बलिया के सांसद भरत सिंह का टिकेट काट दिया गया जिसे आज बलिया में भरत सिंह समर्थक ने बीजेपी कार्यलय में ताला जड़ के वीरेन्द्र सिंह वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए भरत सिंह समर्थक हाथो में तक्खती ले के विरोध प्रदर्शन किया पार्टी कार्यालय के बाहर ही बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक धरना प्रदर्शन करने लगे इस संबंध में जब भरत सिंह से बात की गई तो वो काफी खफा थे उन्होंने ने कहा पार्टी के फैसले से काफी आहत हु भरत सिंह ने इस संदर्भ में उम्मीद जताई है कि पार्टी हाई कमान पुनर्विचार करेगी जबरजस्त विरोध प्रदर्शन को देख के लोगो को समझ आ गया कि वीरेन्द्र सिंह की राह बलिया में आसान नही होगी।

*टिकेट कटने की वजह*

*वीरेन्द्र सिंह मस्त वर्तमान में भदोही के सांसद है और इसे पहले वो दो बार भदोही के ही सांसद रह चुके है वही भरत सिंह भी वर्तमान में बलिया के सांसद है और लोकप्रिय भी है बीजेपी ने भदोही की जमीन से हटाकर वीरेन्द्र सिंह को बलिया में खड़ा किया है भाजपा के सर्वे में भरत सिंह की सक्रियता न दिखने के कारण उनका टिकेट काट दिया गया वही भरत सिंह के प्रतिनिधि ने कहा कि अगर पार्टी हाइकमान अपने फैसला नही बदली तो हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।