बोर्ड की बैठक में छाया रहा साफ-सफाई व पानी का मुद्दा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हुई नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कस्बे में गंदगी का मुद्दा जोर-शोर से छाया रहा। मीटिंग की शुरुआत नामित सभासदों संजय चौहान, अंशु गुप्ता व अजय सक्सेना के स्वागत समारोह से हुई। मीटिंग में मौजूद विधायक डॉ डीसी वर्मा, चेयरमैन केपी मौर्य समेत सभी सभासदों ने मीटिंग में पहली बार पहुंचे नामित सभासदों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नामित सभासद एवं विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने नगर पंचायत की साफ-सफाई व पानी का मुद्दा उठाया। कस्बे में रामलीला गेट व ठाकुरद्वारा मंदिर गेट के पास टाउन एरिया की तरफ से लगाए गए वाटर कूलर द्वारा अशुद्ध पानी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा मैंने दोनों ही वाटर कूलर से बोतल में पानी भर कर टीडीएस चेक किया तो दोनों से ही प्राप्त जल का टीडीएस लगभग 700 आया जबकि पीने योग्य पानी का टीडीएस 100-125 होता है, जिससे सिद्ध होता है कि नगर पंचायत आम जनमानस को जल के नाम पर जहर पिला रही है। उन्होंने सीको वाली गली में जलभराव तथा घुंगरू वाले बाबा के मंदिर के पास तालाब के सौन्दर्यकरण एवं मोहल्ला साहूकारा में दसवां स्थल के निर्माण में घपला बताया। तालाब के सौन्दर्यकरण में अब तक लगभग सवा करोड़ रूपया लगने के बाद भी मोहल्ले वासियों को गंदगी, बदबू तथा मच्छरों व मक्खियों से निजात नहीं मिल पाई है। मोहल्ला साहूकारा में निर्माणाधीन दसवां स्थल में भी अब तक लगभग 40 लाख रूपया व्यय हो चुका है किंतु उसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि कस्बे में रोशनी को लगाई गई सीएफएल लाइटों में भी काफी गोलमाल है। उन्होंने कस्बे में सप्ताह में दो बार सैनिटाइजेशन की भी मांग की। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि कस्बे के लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और मास्क लगाए न पाए जाने पर चालान काटा जाए। चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य ने कस्बावासियों से कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सरकार व डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करने की अपील की। ईओ आलोक वर्मा ने बताया कि बोर्ड की मीटिंग में मुख्य प्रस्ताव के रूप में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने तथा और अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया गया। बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों के दरवाजे पर बीपीएल कार्ड धारक अथवा अंत्योदय कार्ड धारक लिखवाने का प्रस्ताव पास किया गया ताकि अपात्र लोगों का नाम इस योजना से हटाया जा सके। पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। सफाईकर्मियों व सफाई नायकों की सभी सदस्यों द्वारा शिकायत करने पर सफाईकर्मियों व सफाई नायकों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सफाई नायकों ने कूड़ा बाहर फेंकने के लिए ट्रैक्टर की मांग की। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। 18 बीघा प्लाट में सड़क व नाली बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य व संचालन ईओ आलोक वर्मा ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।