बोनस व अवशेष देयक की मांगों को लेकर शिक्षक मिले विधायक से

झाँसी। वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक शिक्षा की उदासीनता के चलते शिक्षकों का अवशेष देयक व बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हो सका। इससे क्षुब्ध होकर शिक्षक बबीना विधायक के पास पहुंचे और उन्हें इस बाबत अवगत कराया। विधायक राजीव सिंह पारीछा ने शिक्षकों की मांग को जायज़ बताते हुए वित्त विभाग बेसिक शिक्षा के ढीले रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सुनील कुमार पांडेय, रसकेन्द्र गौतम, कमलेश परिहार, राकेश गुबरेले, धीरु ठाकुर, निर्दोष पुरोहित, अशोक पुरोहित, श्यामाकांत पांडेय, अरविन्द दुबे, रामेश्वर पाल, शमशुद्दीन, सुनील कुशवाहा ,आदित्य सैनी, अखिलेश मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय , विजय आनंद सिंह, शिवराज खरे, दिलीप शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।