बीसलपुर के बैक कर्मियों की गुंडई:आम जनता व पत्रकार से करते है अभद्रता

पीलीभीत – बीसलपुर मे बडे चाैरहा पर स्थित बैक आफ बड़ाैदा के कर्मचारी दिखाते है लाेगाे काे गुडंई , अपनी बादशही के चलते करते है बड़े घाैटाले आक दिनांक 30/07/18 दिन साेमवार काे ऋतिक द्विवेदी जाे कि पत्रकार है ब उनका भाई बिधुत विभाग के बिजली बैन बिल भुगतान करता है ऋतिक द्विवेदी अपने भाई का बिधुत बिभाग का सरकारी रुपये बैक मे जमा करने गया था बैक मे 1 बजे से लाईन मे लगे लाेगाे काे 4 बजते ही मना कर दिया गया रुपये देने से इस अतिआवश्यकता मे लाेगाे काे रूपये मना किया गया जब उन्हे जरूरत थी किसी काे अपने बेटे की पढ़ाई के लिए रुपये ताे किसी काे अपने परिवार के ईलाज के लिए रुपये चाहिए थे अगर 4 बजे तक ही पैमेन्ट करना था ताे एक स्टीगर लगऐ बैक मे या ताे लाईन मे लगे लाेगाे काे बता दे 4 बजे के वाद पैमेन्ट नही देगे इस भ्रष्टाचार बैक मे बैक कर्मचारी द्वारा परेशान जनता पर गुड़ई व उनके साथ गलत ब्यवहार हाेने पर उसका बिराेध किया तब बैक कर्मियों द्वारा मेरा माे० छीन लिया गया आैर मुझसे अभ्रदता भाषा का प्रयाेग किया गया जब मैने दूसरे माे० से उनके करनामे चैनल तक पहुचाने की काेसी कि तब बैक कर्मियों ने दूसरा माेबाईल भी छीन लिया आैर मुझे गलत भाषा का प्रयाेग करते हुऐ जेल भेजने की धमकी दी कहा किसी भी सरकारी कैस बना कर तुझे जेल भेज दूगा ना ही तेरा माेबाईल दूगा ना ही तुझे जाने दूगा ऐसा कहते हुऐ मेरे माेबाईल मे रिकार्ड हुई उनकी सारी गुड़ई व अभ्रदता भाषा की सारे सबूत डीलीट कर दिऐ कैश काउन्टर पर भी हाे रहा घाैटाला रुपये काे चैक करने की मशीन काे अपनी साइड कर करता है कैश जमा कैश काउंटर के बहार खड़े लाेगाे अपने रुपये के अंक नही दिखते जिसका फायदा कैश काउंटर पर बैठा कैशियर उठाता है यह खुलेअाम गुड़ई नही ताे क्या है क्या बैक के घाैटाले ,बैक कर्मियों द्वारा खुली दलाली ,लाेगाे से अभ्रदता करना इन सब का खुलासा करना गलत है मेरे सारे सबूते मिटा दिये गये पर यह सारी गुड़ई सीसीटीवी मे कैद है पर बैक कर्मियों की बादशही मे ताे यह कैमरे खराब भी दिखाऐ जा सकते है लाेगाे के द्वारा सूचना यह है कि बैक आ़फ बड़ाैदा मे दलाली,घाैटाले,जेब व थेले कटना यह सब बडी मात्रा मे चल रहा है। बैक कर्मियों की गुड़ई व मनमानी के चलते इन सबका काेई बिराेध नही करता है। अगर करता है ताे फर्जी मुकदमे मे उसे जेल की धमकी दी जाती है।
– ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।