अबाबकरपुर सेहान में पूर्व से विदादित सड़क की जमीन की हुई मापी

•अंतिम विकल्प न्यूज़ में चली खबर का असर।
बिहार:( हाजीपुर)वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड स्थित अबाबकरपुर सेहान पूर्व से चल रही विवादित रोड की मापी चेहरा कला सिओ की देख रेख में सरकारी अमीन दया शंकर ने चारो ओर से नाप कर सही-सही निशान लगा दिया। बताया जाता है की रोड के एक तरफ कासीम अंसारी की जमीन है , और दुसरी तरफ मनोज शाह की जमीन है, जो मनोज शाह द्वारा कब्जा किया गया था। जिसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया था और अंतिम विकल्प न्यूज में भी प्रस्तुत किया गया था। उसका असर हुआ और आज सिओ चेहराकला की मौजूदगी मे सरकारी अमीन ने नापी कर काला निशान लगा दिया और नोटिस भी जारी कर जल्द से जल्द मनोज शाह को सड़क की कब्जा जमीन को खाली करने का आदेश दिया ,। उक्त अवसर पर नापी मे शामिल चेहराकलां सिओ , सरकारी अमीन , चेहरा कला थाना, मुखीया लाल बाबु पासवान, सरपंच प्रभु राम , जिला परीषद कमालुद्दीन लड्डन, कमल यादव , तपेसर यादव, मनोज शाह , कारी जावेद अख्तर फैजी, ईमतेयाज अंसारी, गौतम कुमार, अर्जुन शाह व सैकड़ो ग्रामीण अबाबकरपुर सेहान की उपस्थिति रही।
– नसीम रब्बानी, बिहार पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।