बिशारतगंज में ट्रेन से कटकर 11 गायों की मौत, दो घायल

बरेली। बिशारतगंज में शुक्रवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 11 गायों की कटकर मौत हो गई। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गायों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें जेसीबी से गड्ढा कराकर दफन करवा दिए शुक्रवार की देर रात बिशारतगंज के मिर्जापुर गांव के पास रेलवे पट्टी पर घुमंतू गायों का झुंड रेलवे पटरी से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से गाय कई मीटर दूर जाकर गिर गई। हादसे में सभी 11 गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गाय घायल हो गई। शनिवार की सुबह पटरियों के पास चील कौओं का झुंड उड़ते हुए देखा तो ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। देखा कि गायों के शवों को नोच नोच कर खा रहे चील कौओं को ग्रामीणों ने भगा कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी गायों के शवों को एकत्रकर जेसीबी से गड्ढा करा कर उसमें दफन करवा दिया। सूचना पर प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गये। घटना की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये। साथ ही एसडीएम आंवला केके सिंह, ईओ नगर पंचायत शिवपूजन सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, चेयरमैन सूरजपाल मौर्य, पशु चिकित्सक आरसी यादव भी मौके पर पहुंच गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।