बिना अंगूठा के राशन वितरित करने वाले होंगे दंडित:एडीएम

वाराणसी/पिंडरा- एडीएम आपूर्ति रामसिंह ने कहा कि दिसम्बर माह में बिना ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाए किसी भी हालत में कार्डधारक को राशन देने वाले कोटेदार दंडित होंगे।
उक्त बातें शनिवार को तहसील सभागार में पिंडरा, हरहुआ व बड़ागांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले कोटेदारों की बैठक में कही। उन्होंने कहाकि यदि किसी भी दुकानदार के मशीन में खराबी आती है तो वह अपने आपूर्ति निरीक्षक से संपर्क पर समाधान निकाले। उन्होंने दुकानदारों को सरकारी राशन को ब्लैक करने और घटतौली से दूर रहने की अपील करते हुए सख्ते लहजे में लापरवाह बरतने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने समेत अनेक समस्या रखी।जिसे शासन स्तर पर दूर करने की बात कही। इस दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव, डीएसओ दीपक वाश्रेय, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह, आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुशवाहा समेत क्षेत्र के समस्त कोटेदार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।