बिजली के लटकते तारों से हो सकता है बड़ा हादसा:प्राइवेट वाहनों की मनमानी से संकट में यात्रियों की जान

बिहार /मझौलिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनमाला किसान सेवा केंद्र के समीप बिजली के तार के नीचे लटकने से यात्रियों के जान खतरे में है।बताते चले कि पेट्रौल पम्प के करीब बिजली का तार इतना लटक चुका है कि आने जाने वाले बड़े वाहन कभी भी उसके चपेट में आ सकते है।वही निजी बस संचालकों द्वारा किराये की लालच में आकर यात्रियों को बस के उपर भी बैठाया जा रहा है अगर तार के नीचे से गुजरते समय यात्री सचेत नही रहे तो कभी दर्दनाक हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है।स्थानीय लोगों के द्वारा विभाग को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया है लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नही की जा सकी है।वही स्थानीय ग्रामीणों में बिरेन्द्र मिश्र, ब्रजकिशोर मिश्र, मिथलेश मिश्रा, नितेश कुमार,अरविन्द मिश्र,राजेश ठाकुर, अनूप कुमार, मुन्ना कुमार, सुजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार, ने इस खतरे को लेकर स्थानीय जिलाधिकारी को सूचित कराने हेतु आवेदन तैयार कर लिया है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।