बिजली के तार टूटने से दो घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव सिरसा जागीर में शुक्रवार की देर रात खंबे पर लटके बिजली के तार अचानक टूट कर झोपड़ी पर गिर गए। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रह रहे लोगों ने बाहर निकलकर शोर मचाया और परिवार व आसपास के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान राख हो गया। जानकारी के मुताबिक गांव सिरसा जागीर के नत्थू लाल कश्यप बरेली में मजदूरी करने गए थे। पत्नी और बच्चे झोपड़ी में खाना खा रहे थे। उसी वक्त बिजली के तार अचानक टूट कर झोपड़ी पर गिर गए। बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने छप्पर में आग लगा दी परिवार वाले व पड़ोसियों को भनक लगते ही आग को बुझाने लगे। आग पर काबू करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। तब तक घर में रखा सारा सामान और बेटी की शादी करने के लिए रखे रुपए भी जलकर राख हो गए। झोपड़ी के बराबर में कन्हैया लाल की छत पर की झोपड़ी में भी आग पकड़ ली। घर में रखे खाने पीने का सामान जल गया। पीड़ित परिवारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवार वालों से लेखक ने तहरीर ले ली हैं। पीड़ित के पांच बेटी व तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा 12 वर्ष का है। बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों घरों में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। घनी आबादी के बीच बिजली के खंभे और तारों को फैला रखा है इसी प्रकार से बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं तो एक दिन बहुत बड़ी घटना घट सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।