बिजली का खुला बॉक्स दे रहा हादसों को दावत, मर चुके हैं कई जानवर

बरेली। बिजली विभाग की लापरवाही से शहरी क्षेत्र में बिजली के खुले नंगे तार सड़कों पर हादसों को दावत दे रहे है। वहीं तमाम जगह सड़क किनारे लगे बिजली के बॉक्स भी खुले पड़े है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि तारों को ठीक कराने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत की लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। यही कारण है कि आये दिन कभी जानवर की मौत करंट लगने से होती है तो कहीं आमजन भी कंरट से झुलस जाते है। दरअसल शहर के मकरंदपुर सरकार, फाल्तुनगंज, कमल टॉकिज के पास, बरेली कालेज के मेन गेट के पास, नई बस्ती चौराहा, संजयनगर स्थित होली चौराहा, सीआई पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर पोल के बॉक्स खुले हैं। नियम के मुताबिक सभी तारों को अंडरग्राउंड करना होता है और बिजली के खुले जोड़ों को टेप से कवर करना होता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली के ऐसे तारों से आए दिन आवारा घूम रहे जानवरों की मौत हो जाती है। जानवरों को बचाने के चक्कर में कई बार तो लोगों को भी करंट लग चुका है। खुले बॉक्स के पास खुले तारों के पड़े रहने से निकलने वाले राहगीरों को भी खतरा बना रहता है, क्योकि बॉक्स के किनारे जानवरों के पीने के पानी के लिए एक टैंक भी बना दिए गए है। यहां पर हादसे अधिकांश बारिश या गर्मी के दौरान होते है, जब जानवर पानी पीने आते हैं। तब करेंट की चपेट में आ जाते हैं। दूध की डेयरी चलाने वाले गेंदनलाल यादव का कहना है कि कई बार आवारा जानवरों के करंट लगने के हादसे होने के बाद बिजली विभाग के आला अधिकारियों से तार ठीक कराने को कहा लेकिन अभी तक ज्यों की त्यों स्थिति बनी हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।