बारिश के पानी से मझौलिया रेलवे स्टेशन जाने वाला सड़क हुआ जलमग्न

•मझौलिया प्रखंड के समीप किसान भवन,विधालय परिसर, मझौलिया प्रखंड के मनरेगा कार्यलय,सहित दर्जनों दुकानदार हुऐ परेशान

बिहार – मझौलिया बाजार समिति के दर्जनों दुकानों एवं दर्जनों घरों में वर्षा के पानी से डूबने की कगार पर आ गई है ।इस पानी को देखकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है ।यह पानी कहीं बाहर से नहीं आया है यह पानी वर्षा का है इस पानी के निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है ।अगर पानी निकासी का कोई रास्ता होता इतनी पानी इकट्ठा नहीं हो पाती । इस वर्षा का पानी से डॉक्टर अमीन अहमद का किलनिक अनिकेत बैटरी शौप शिवा डाउनलोडिंग लक्ष्मी ट्रेडर्स कृष्णा डाउनलोडिंग दुकानों समेत आधा दर्जन लोगों के घर भी चपेट में आ सकते हैं। जल जमाव कीड़े मकोड़े एवं अन्य प्रकार की गंदगी की बढ़ जाने से आस पास के लोगों की परेशानी बढ गई हैं। इस सड़क से राहगीरों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वही कन्या मध्य विद्यालय परिसर प्रखंड मनरेगा कार्यालय मझौलिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क वर्षा के पानी डूब गइ है। इस सड़क के डूबने से लोगों को मझौलिया रेलवे स्टेशन जाने में परेशानी हो रही है वही मझौलिया किसान भवन एवं कौशल विकास केंद्र आदि में भी पानी के डूबने के कगार पर हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।