बाबा का प्राचीन मन्दिर तोङे जाने से नाराज नागा: गले में फन्दा लगाकर पीपल के पेङ पर चढा

•एसडीएम व थानाध्यक्ष के घण्टों मनौव्वल पर नागा बाबा पेङ से नीचे आया
वाराणसी-चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार के पास दैत्राबीर बाबा का प्राचीन मन्दिर है जहां वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर हर वाहन रूक कर चढावा कर अवागमन करते हैं ।यह मन्दिर इन दिनों वाराणसी से गोरखपुर तक बनाई जा रही एन एच 29 के मध्य पङ गया है ।बुधवार की दोपहर काम करवा रही कम्पनी पीएनसी के कर्मचारी अधिकारी जेसीवी लगाकर ज्योंही दुर्गा मन्दिर का चबूतरा व दैत्रावीर बाबा के मुख्य द्वार के चवूतरे को तोङे तभी यहां के महंत नागा तूफान गिरी आकर विरोध करने लगे कि मेरे बाबा के मन्दिर को जीते जी नही तोङा जा सकता लेकिन जब प्रशासन के लोग नही माने तो वह नंगे होकर मन्दिर के प्राचीन पीपल की डाल पर गमछे से फंदा लगाकर बैठ गये । मौके पर एसडीएम सदर संजीव कुमार ,नायब तहसीलदार बन्दना मिश्रा ,चौबेपुर थानाध्यक्ष ओमनारायण सिह ने तुरन्त जेसीवी हटाकर काम रोकवा दिया ।बाबा का घण्टो मान मनौव्वल होता रहा ।तब बाबा उतर कर मन्दिर की छत पर बैठकर भीङ से सहयोग की अपील करने लगे ।
यहां के महंत नागा तूफान गिरी ने बताया कि जब हाईकोर्ट का निर्णय है कि 2011के बाद के मन्दिर तोङे जायेगे ।प्राचीन मन्दिर इसमे नही आता ।पहले लोग कहते रहे इसे डिवाइडर में छोङा जायेगा अब तोङने आ गये ।उन्होनें प्रशासन को चेतावनी दी कि इस मन्दिर पर जेसीवी चली तो पंचजूना अखाङे के कई नागाओ की लाश मर्णिकर्णिका घाट पर होगी ।मैं दिन दिनो से उपवास कर रहा हूं ।तीन दिनो से प्रशासन धमकी दे रहा ।वही मौके पर विवेक चौबे छिन्नाधाम गोसेवा सदन के उपाध्यक्ष ,अखिलेश,मुशी प्रसाद , उमेश यादव ,अनुराग ,राजू गुप्ता आदि सैकङो युवको ने भी मन्दिर तोङे जाने का विरोध कर बाबा तुम संघर्ष करो हम तुमारे साथ हैं नारे लगाते रहे ।सभी ने बगल में पहले दैत्रावीर बाबा का मन्दिर की स्थापना कर मन्दिर हटाने की मांग की ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।