बांध का पानी आने से किसानों की फसल हुई बर्बाद

हलिया- अदवा बांध के पानी में किसानों की डूब गयी फसल बांध के डूब क्षेत्र में विभागीय पट्टे की भूमि में किसानों की बोई गयी फसल बाणसागर का पानी बढ़ने के कारण हजारों बिघा बोई गयी फसल डूबने से किसानों में परेशानी बढ़ गयी है अदवा बांध क्षेत्र के चौदह गांव डूब क्षेत्र में आते हैं जहां की किसान विभागीय पट्टे पर गेहूं,चना,जौ,मटर, सरसों,की खेती किये थे बांध खाली होने पर रबी की बुवाई किसान अपने घर से खाद बीज लगाकर अच्छी फसल तैयार किए थे बांध भरने के लिए महिनों से बाणसागर का पानी आता रहा अधिक पानी हो जाने के कारण किसानों की बोई फसल डूब गयी है।किसान अपनी गेंहू के बालियों को काटने में जुट गए हैं सोमवार को पंवारी खुर्द गांव निवासिनी बड़की पत्नी यासीन बांध क्षेत्र के चतुर्भुजा प्लाट नंबर तीन में लगभग दो फीट पानी में तैरती गेंहू की बालियों को काट रही थी उसी समय मगरमच्छ ने हमला बोल दिया और उसके पैर को पकड़ना चाहा चिख पुकार पर आसपास के लोग दौड़े तब मगरमच्छ भाग निकला किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग के लोग अगर बांध को भरना ही था तो पट्टे पर क्यो दिया गया है इस तरह से बांध क्षेत्र के अंदर चतुर्भुजा,कोठी,सांगों,पिपराही, राजपुर,गुर्गी,अहुगीकला,बैधा, आदि गांवों के किसान परेशान हैं वहीं क्षेत्रीय किसान अमृतलाल, विश्वनाथ,टेकई, माधोलाल, जगदीश सिंह,बाबुलाल,शिवलाल, यासीन, आदि का कहना है कि सिंचाई विभाग नुकसानी दे अगर जमीन डुबोनी ही थी तो पट्टे पर नहीं देना चाहिए था।इस संबंध में अधिशासी अभियंता कैफ सिद्दीकी का कहना है कि 115क्यूसेक पानी बाणसागर से अदवा बांध में लिया गया है जिसे आज से पानी बंद कर दिया जायेगा और गेट से बरौंधा के लिए आज से छोड़ा जाएगा।

रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।