बसपा के प्रत्याशी रहे अखंड प्रताप सिंह पर एडीजी जोन वाराणसी ने किया एक लाख का इनाम घोषित

आजमगढ़- अतरौलिया विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे अखंड प्रताप सिंह पर एडीजी जोन वाराणसी द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया है, वहीं अब ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित करने की संस्तुति की गई। बताते चलें कि इसी माह के प्रथम सप्ताह में अपराधिक मामलों में फरार चल रहे अखंड प्रताप सिंह की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने तरवा थाने के जमुआ गांव स्थित पर 82 सीआरपीसी की नोटिस भी चस्पा की थी। गांव के प्राथमिक विद्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस कर डुगडुगी बजाते हुए चस्पा की गई। बता दें कि आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व तरवा ब्लॉक का प्रमुख हुआ करता था। वर्ष 2013 में 11 मई को ट्रांसपोर्ट धनराज यादव की गोली मारकर हत्या के बाद बंदूक भी लूट ली थी, इस पर मृतक के भाई के तहरीर पर थाना तरवा की पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज किया था। आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अखंड प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से एक लाख रुपए पुरस्कार भी घोषित किया गया। अब फरार के चलते अभियुक्त पर इनाम ढाई लाख रुपए की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि हत्या में वांछित रहा अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक कई मामले लूट, डकैती, हत्या, गैंगस्टर के मुकदमा दर्ज हैं। प्रदेश के 75 जिलों में पत्र लिखकर इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सूचना होने पर पुलिस के कई CUG नंबरों पर सूचित करने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को पकड़वाने में जो सहायता करेगा उसको एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।