बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार व आंवला धर्मेंद्र कश्यप समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

बरेली। लोकसभा चुनावी मैदान मे उतरने के लिए सोमवार को बरेली और आंवला सीट के पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पहले जुलूस की शक्ल में ढोल की थाप पर झूमते और जीत के नारे लगाते हुए समर्थक प्रत्याशी को लेकर बैरियर पर पहुंचे। बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने प्रत्याशी समेत सिर्फ चार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी। जबकि अन्य पार्टी पदाधिकारी और कुछ समर्थक अंदर घुसने लगे तो मौजूद फोर्स से नोकझोंक हुई। प्रत्याशी ने सभी को समझाकर शांत कराया। फिर नामांकन कक्ष की ओर बढ़ते रहे। बरेली सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने दोपहर 12.10 बजे दो सेट और दोपहर 1.45 बजे फिर से दो सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया। इनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम व अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह 11.10 बजे आंवला सीट से भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। दोपहर दो बजे फिर से बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप और अन्य समर्थक के साथ एक-एक सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया। जुलूस की शक्ल में नामांकन को पहुंचे बरेली और आंवला के भाजपा प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों को बैरियर पर प्रवेश से मना कर दिया। जबरन बांस बल्ली के नीचे से घुसने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया। इस पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। प्रत्याशी और वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाने पर अन्य पदाधिकारी और समर्थक शांत हुए। वंचित समाज इंसाफ पार्टी से लईक अहमद अंसारी, जनशक्ति एकता पार्टी से रोहताश कुमार, निर्दल नितिन मोहन ने भी पर्चा दाखिल किया। बरेली सीट से निर्दल चौधरी अवध किशोर भुर्जी ने एक सेट परचा लिया। आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी सैयद आबिद अली ने चार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राजकुमार वर्मा ने एक, निर्दलीय अकील अली ने एक, अपना दल के नफीस अंसारी ने एक सेट नामांकन परचा खरीदा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।