फर्रुखाबाद मे पकड़ा टिकट दलाल, बरेली से भी जुड़े तार

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के फर्रखाबाद मे एक टिकट दलाल को पकड़ा गया है। उसके तार बरेली इज्जतनगर से भी जुड़े है। कॉमर्शियल विभाग के तीन कर्मचारियों के फोन नंबर मिले है। उनकी छानबीन की जा रही है। टिकट दलाली को लेकर इज्जतनगर और बरेली सिटी आरपीएफ की टीम भी दलालों की तलाश मे लग गई है। सोमवार को फर्रखाबाद स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार के साथ रामसूरत यादव, संजीव कुमार, देवेंद्र सिंह राघव, कृष्णावती के साथ सूचना तत्काल टिकट काउंटर से टिकट दलाल दिलीप कुमार पुत्र भूरेलाल फरूखाबाद में सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी दिलीप ने पूछताछ में स्वीकार किया। वह रेलवे आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट लेकर अधिक कीमत मे बेचता था। यह सब आरक्षण विंडो पर मौजूद कर्मियों के साथ ही मिलकर करता था। दिलीप के पास से (22420) आनंद विहार टर्मिनल से सुल्तानपुर तक के सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो टिकट स्लीपर के मिले। दिलीप के मोबाइल की जांच की गई तो इज्जतनगर के कई कर्मचारियों के भी नाम मिले जो कॉमर्शियल विभाग मे कार्यरत हैं। दिलीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। आरोपी दिलीप की गिरफ्तारी के बाद अब इज्जत नगर की आरपीएफ और एसआईबी टीम भी सक्रिय हो गई है। इन दिनों समर सीजन चल रहा है। ऐसे में टिकट को लेकर मारामारी चल रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।