बरेली कॉलेज के छात्र ने मोदी, अमित शाह और योगी पर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

बरेली। बरेली कॉलेज में एमकॉम के छात्र ने कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की। उसने फेसबुक पर तीनों नेताओं के फोटो एडिट कर डाल दिए। जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरेली कॉलेज से एमकॉम करने वाले मोहसिन खान उर्फ बाबा ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो पोस्ट किए। आपत्तिजनक कपड़े एडिट कर फोटो में पहना दिये। इसके अलावा कोरोना को लेकर अभद्र टिप्पणी कर लोगों को अंधभक्त बताया। मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई थी। जिस पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने साइबर सेल को जांच का आदेश दिया। साइबर सेल की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को कोतवाली में आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ आईटी एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। फेसबुक आईडी में आरोपी ने इस्लामिया इंटर कॉलेज और बरेली कॉलेज का जिक्र है। आरोपी ने शिकायत के बाद विवादित पोस्ट भी अपनी फेसबुक अकाउंट से हटा दी है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।