बरेली आ रही शिक्षामित्रों से भरी वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक शिक्षामित्र की मौत

बरेली। इफको के समीप शिक्षामित्रों से भरी वैन और टैम्पों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। वैन और टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक शिक्षामित्र की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस खाई में जा घुसी। इससे कई सवारियां चोटिल हो गई। टक्कर के वहां यात्रियों में चीख पुकार मच गई, बस का शीशा तोड़कर लोग बाहर निकले। घटना स्थल पर पहुंची एसडीएम पारूल तरार ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। बरेली से बिसौली जा रही रोडवेज बस की इफको के समीप वन रेंज कार्यालय के सामने ओवरटेक कर रही वैन और टेंपो से टकरा गई। टक्कर के बाद बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई, जबकि दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। टक्कर लगने के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई, सवारियां बस का पिछला शीशा तोड़कर कूदने लगीं। सूचना पर गांव कुड्ढा, भीकमपुर, भरतना के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। एसडीएम और एसओ सौरभ सिंह पुलिस के साथ भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इन वाहनों में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए गए है। घटना मे वैन में सवार कसूमरा के शिक्षामित्र नवनीत शर्मा की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी भी शिक्षामित्र है और दो बच्चें हैं। बताया गया कि उनका समायोजन रद्द हो जाने के कारण शिक्षामित्र सुपर टेट की तैयारी के लिए इस वैन से प्रतिदिन बरेली के एक इंस्टीटयूट में कोचिंग करने जाते थे। गाड़ी को किटौना का संजीव चला रहा था। इसमें राजीव सिंह कठेरिया किशनपुर, सत्यपाल किटौना, सरिता तिगरा खानपुर, रामकुमार, मुकेश चंद वीरपुरा गौटिया और रामअवतार सवार थे। इसमें से राजीव सिंह की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। वही टेम्पो में तेजपाल, यशपाल दातागंज, प्रिंस सुखौरा, सोहनपाल अकबरपुर घायल हो गए। बस में सवार रेवती बहोड़ा की सरोज देवी, नाजिया, मैसर जहां इज्जतनगर, बस चालक विरासत, सत्यप्रकाश, कमलेश वजीरगंज भी घायल है। दुर्घटना की सूचना एसडीएम पारुल तरार घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने एसओ सौरभ सिंह से घटना की जानकारी ली। एसओ ने बताया कि सभी घायलों को बरेली के एक अस्पताल के अलावा कुछ लोगो को सीएचसी भमोरा भेजा गया है। ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।