बड़े व्यापारियों के यहां पर खाद्य विभाग का छापा, लिए सरसो के तेल व मिठाई के नमूने

बरेली। शहर से लेकर देहात तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) का मिलावट के खिलाफ अभियान बुधवार को भी जारी रहा। होली पर पकवान की मांग के चलते न सिर्फ तेल की डिमांड बढ़ जाती है बल्कि मिठाईयो की भी भारी मांग रहती है। ऐसे में खाद्य विभाग ने कई बड़े व्यापारियों के यहां से बुधवार को तेल रिफाइंड व मिठाइयों के नमूने लिए। एसडीएम फरीदपुर के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने श्री राम स्वीट्स (किप्स) के यहां से दूध की लौज का नमूना लिया। मैसर्स खंडेलवाल एडिबल ऑयल से ब्लेंडिड ऑयल और कच्ची घानी सरसों का तेल और रिफाइंड का नमूना लिया। मैसर्स भगवती ट्रेडर्स से इमामी कच्ची घानी सरसों का तेल का नमूना लिया गया। इमामी ब्रांड तेल बनाने वाले निर्माता की इकाई पर भी एफएसडीए का छापा दो दिन पहले पड़ चुका है। सीबीगंज के मथुरापुर से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए एकत्रित किया गया। एसडीएम आंवला के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आंवला पुरैना चौराहा पर अफरोज अली के प्रतिष्ठान से ग्रीन कोकोनेट लौज व खोवा का नमूना लिया। यहां घंटाघर बाजार मे मैसर्स आशीष स्वीट्स से खोवा, मिल्क केक व सॉफ्ट ड्रिक का नमूना लिया गया। शहर के किला बजरिया मे मैसर्स जनता डेयरी से देशी घी और खोवा का नमूना लिया गया। इस कार्रवाई में अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा और उनकी टीम रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।