नवाबगंज पुलिस ने शराब बनाते दो लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नवाबगंज, बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र मे होली आते ही शराब की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में अवैध शराब के कारोबारियों ने शराब का स्टॉक करना शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि होली के त्यौहार के साथ पंचायत चुनाव भी है। ऐसे मे आशंका है कि शराब की तस्करी बढ़ेगी। इसका फायदा उठाने के लिए अवैध कारोबारी शराब का स्टॉक कर रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव खाता मे छापामारी कर एक अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने जहरीली शराब बना रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि खाता गांव मे अवैध शराब बनायी जा रही है। जिस पर एसआई संजीव कुमार शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ हरजीत सिंह के फार्म पर छापामारी की तो पुलिस को तीन लोग जहरीली शराब बनाते हुए मिले। जिनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपने नाम हरजीत सिंह निवासी खाता व वीरेन्द्रपाल निवासी अभयराजपुर बताया। जिनके पास से पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। जबकि उनका एक साथी अमरीक सिंह मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। उनके साथी की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।