लेखपाल ने पैमाइश करने के लिए मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। योगी सरकार की सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगने से बाज नही आ रहे है। मामला थाना क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा के पास जमीन की पैमाइश करने का है। मीरगंज क्षेत्र के एक लेखपाल ने पैमाइश करने के नाम पर भाजपा नेता से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने डीएम से लिखित शिकायत की है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी राहुल गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास करीब दो बीघा जमीन खरीदने का सौदा किया है। जिसकी सटीक जानकारी और पैमाइश के लिए उन्होंने हल्का लेखपाल से कई बार कहा लेकिन वह बहाना करके टालते रहे। किसी की सलाह पर बुधवार की सुबह को उन्होंने फोन पर हल्का लेखपाल से जब कहा तो उन्होंने दो हजार रुपये देने पर ही पैमाइश करने को कहा। राहुल ने अपने आप को भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विधायक दोनों का करीबी बताया। फिर भी लेखपाल पर कोई असर नही हुआ और दो हजार रुपये मिलने पर ही पैमाईश करने को कहा। जिसकी ऑडियो बनाकर राहुल ने लिखित मे डीएम से शिकायत कर दी। इस आडियो मे लेखपाल बेखौफ रिश्वत मांग रहे है। तहसीलदार आनंद कुमार सिह ने ऑडियो की जानकारी से साफ इंकार किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर से उन्हें ऐसा कोई शिकायती पत्र अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। उधर लेखपाल रामेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोप निराधार है। उन्होंने किसी से भी रिश्वत नही मांगी है और न ही शिकायतकर्ता को जानते-पहचानते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।