बकरा ईद को लेकर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक संपन्न

पूंछ/झांसी- जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि के साथ अल्पसंख्यक समुदाय कि लोग मौजूद रहे बैठक में मुख्य रूप से आने वाले पर्व बकरा ईद को लेकर पूछ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतिनिधियों एवं निवासियों से बकरा ईद पर होने वाली कुर्बानी सहित नमाज मस्जिद ईदगाह आदि की जानकारी सहित साफ सफाई का जायजा लिया गया इसके साथ ही आए हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से जानकारी हासिल की गई क्यों नहीं इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा यह दिक्कत ना हो तथा पाबंद किए गए जानवरों से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निसंदेह स्थानीय थाना पूछ में सूचना देने की बात कही गई इसके साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी के उपरांत थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया की किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण मोहल्ले पड़ोस में यदि अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही हो जुआरी खेला जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल रुप से थाने में दें जिस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी बैठक में मुख्य रुप से राममिलन शर्मा मुजम्मिल हुसैन सुशील कुमार अशोक कुमार SI यदुनाथ विकास त्रिपाठी अंकित तिवारी अशोक पुलिस बल सहित रामराजा राजपूत सिकंदरा प्रधान देवेंद्र परिहार फतेहपुर स्टेट प्रधान रामकुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि पूछ शंकर सिंह महाराजगंज प्रधान गोविंद सिंह नन्ना सीताराम यादव शैलेंद्र यादव शाकिर इदरीश मुलायम बालकृष्ण रवि शंकर सुनील गजराज आदि लोग मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।