फोन पर नही आई 108 एम्बुलेंस: बीमार मां को हाथ ठेली पर ले गया लाचार गरीब बेटा

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में 108 एम्बुलेंस की ध्वस्त सेवा के कारण एक गरीब बीमार मां को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कोतवाली क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाली महिला कमला देवी काफी गरीब है कुछ दिनों पहले उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। परीजनो ने किसी तरह रिस्तेदारो से ले देकर उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करवाया। बुधवार को कमल की मरहम पट्टी होनी थी। गरीबी व पैसे की कमी के चलते परीजनो ने 108 पर की बार फोन कर किया हर बार सिर्फ अस्वाशन मिला लेकिन एम्बुलेंस नही आई। जिसके बाद कोई चारा न देख गरीब बेटा मां को हाथ वाली ठेली पर लादकर अस्पताल पहुंचा और जैसे तैसे मां का इलाज कराया। वहीं इस घटना ने शाहजहांपुर में 108 एम्बुलेंस की पूरी पोल खोल कर रख दी है

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।