प्रेम पंचम में हुई बीटेक पास छात्र की निर्मम हत्या:मृतक के चाचा के तहरीर पर मामला दर्ज

मिर्जापुर -अदलहाट थाना क्षेत्र में बैकुंठपुर माइनर के किनारे रविवार की रात छात्र अतुल पटेल (26) की ईंट व लकड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना की वजह प्रेम प्रपंच बताई जा रही है। सोमवार की सुबह छात्र के चाचा ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। चुनार थाना क्षेत्र के जमालपुर माफी गांव निवासी अतुल पटेल (26) माता, पिता का इकलौता पुत्र था। उसके माता, पिता की मौत हो चुकी है। बीटेक करने के बाद वह इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह रविवार की शाम छोटे चाचा मंटू सिंह से दो हजार रुपये लेकर इलाहाबाद के लिए निकला था। सोमवार सुबह घर से करीब 10 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर माइनर के पास लोगों ने सुबह उसका शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर खून से सना ईंट का टुकड़ा, डंडा और खून लगा गमछा बरामद किया। कुछ दूरी पर अतुल का मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंका गया था। पुलिस उसका काल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि गमछे से अतुल का गला दबाने के बाद सिर पर डंडे और ईंट से वारकर हत्या की गई होगी। पुलिस ने अतुल के बड़े चाचा अनिल सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि अतुल का गांव की एक युवती के घर आना-जाना था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। युवती के घरवालों को इसकी जानकारी हो गई थी। युवती के पति, चाचा, ससुर और भाई ने अतुल को किसी बहाने नरायनपुर बुलाया और हत्या करने के बाद लाश को नहर के किनारे फेंक दिया। इस बारे में क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार का कहना है कि हत्या मामले में सुराग मिल गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।