प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी हुई संपन्न

सीतापुर- आज बीआरसी लहरपुर में प्राथमिक विद्यालय लहरपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक अशोक अवस्थी के सौजन्य से विद्यालय के बच्चों को पुस्तक, बस्ता वितरण एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लहरपुर के विधायक सुनील कुमार वर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे।और शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में अपने विचार दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी लहरपुर रणजीत कुमार ने की और शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विचार दिए,जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचे उठ सके।इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष फुरकान अली,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा , प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सेवकराम , सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य पत्रकार बंधु एवं समाज सेवा साहित्य से जुड़े हुए प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से अरुण कुमार आचार्य ब्यूरो चीफ पायनियर और शिक्षक तथा बीआरसी के सहसमन्व्यक एवं मुख्य प्रशिक्षक अनवर अली , पंकज शुक्ला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा, अविनाश दीक्षित दैनिक जागरण लहरपुर,समाजसेवी विमल पुरी,अमर उजाला से कमलेश मेहरोत्रा,पत्रकार दिनेश पटेल,युवा शिक्षक आलोक वर्मा आज़ाद, प्रेमशंकर बाजपेई प्रशिक्षु शिक्षक डीएलएड प्रमुख बीआरसी,प्रधान संघ के अध्यक्ष रामानिकेत सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव,जेड आर रहमानी, शायर अफजल , संतोष कुमार कश्यप अध्यक्ष हिंदी साहित्य आदि प्रबुद्धजनों ने शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और प्रबुद्धजनों के विचारों को सुना तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास करने का संकल्प लिया ।इसके बाद विधायक एवं क्षेत्राधिकारी के साथ खंड शिक्षाधिकारी द्वारा बीआरसी प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।आज के इस कार्यक्रम में युवा शिक्षक विनय सिंह विक्रम, अश्वनी वर्मा ,आर्यन, प्रकाश, कमल ,योगेश,संजीव आशीष,ऋषि ,डीएलएड प्रशिक्षु-गीता रस्तोगी,कनिका दीक्षित,प्रज्ञा गुप्ता,अंकुर सिंह,आमिना बानो,पंकज वर्मा,विकास,राकेश,प्रदीप कुमार वर्मा,रामावती वर्मा श्री रामचंद्र वर्मा श्री अनुपम राही जी एवं अन्य शिक्षक परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
विशेष – आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे लहरपुर से विधायक सुनील कुमार वर्मा जी ने ब्लाक के दिवंगत साथी शिक्षक बृजेश पांडे जी के परिवार को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

– सुशील पांडे,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।