प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़- विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष व लोहानपुर मधुबन के ग्राम प्रधान रामचंदर बौद्ध के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के चार दिन बाद भी मेंहनगर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज नही किया। नाराज विहिम के पदाधिकारियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौपा और तहरीर के आधार पर रिपार्ट दर्ज करने की मांग किया। विहिम के प्रदेश मंत्री अरूण कुमार साधु ने कहाकि ग्राम प्रधान के ऊपर बीते 17 जुलाई की रात 8 बजे पड़ोस के गांव गुरेहथा के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया था जिससे उनका हाथ टूट गया। ग्राम प्रधान ने दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मेंहनगर थाने में तहरीर दिया लेकिन दुर्भाग्य है कि पीड़ित का अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया। दोषी खुलेआम घुम रहे हैं और जानमाल की धमकी दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने कहाकि ग्राम प्रधान की मोबाइल पर फोन करके धमकी दी जा रही है। दोषियों के प्रभाव में आकर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हिलाहवाली कर रही है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से ग्राम प्रधान व उनका परिवार पूरी तरह से भयभीत है। क्योकि लोहानपुर के महाप्रधान की पूर्व में हत्या हो चुकी है। ज्ञापन देने वालों में विहिम के प्रभारी हलधर दूबे, महामंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र, ओम प्रकाश, हरिश्चंद, योगेन्द्र, अजय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।