डीएम ने हवन-पूजन कर सेमीखेड़ा चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

बरेली। गुरुवार को सेमीखेड़ा किसान सहकारी चीनी मिल मे हवन-पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। डीएम ने विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद पटले में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। मिल मे पहली बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आने वाले भोजपुर के किसान भानुप्रताप को सम्मानित किया गया। हालांकि मिल मे मरम्मत का कुछ काम अभी बाकी है। किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र को शुरुआत कराने के लिए कई दिन से मिल मे तैयारियां चल रही थी। गुरुवार को डीएम शिवकांत द्विवेदी की मौजूदगी मे मिल मे हवन-पूजन किया गया। डीएम ने सबसे पहले बैलगाड़ी स्वामी भोजपुर के किसान भानू प्रताप और टैक्टर-ट्राली से गन्ना लाने वाले खमरिया गोपडांडी के के किसान विपिन को सम्मानित किया। इसके बाद पटले पर गन्ना डालकर विधिवत चीनी मिल के शुभारंभ की रस्म पूरी की गई। डीएम ने चीनी मिल परिसर मे बने मंदिर में दर्शन किए। देवरनिया मे हजरत हिसामुद्धीन उर्फ थाने वाले मियां की मजार पर चादर भी चढ़ाई। इस साल मिल में 32 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य तय किया है। पेराई के सत्र की शुभारंभ होने तक मिल में मरम्मत का काम चलता रहा। इस मौके पर चीनी मिल प्रबंधक पंकज कुमार, बहेड़ी के एसडीएम अजय उपाध्याय और किसान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।