प्राइवेट डॉक्टर के इलाज से किशोर की मौत:पीड़ित पिता ने दी लगायें गंभीर आरोप

•उच्च अधिकारियो सहित थाने में तहरीर
•पुलिस बोली जांच कर कार्यवाही की जाएगी

सेवता(सीतापुर)- थाना रेउसा क्षेत्र में एक प्राइवेट डॉक्टर के इलाज से किशोर की मौत होने का मामला सामने आया है।मृतक किशोर के पिता ने विभागीय उच्च अधिकारियो सहित रेउसा थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम चंद्रसेनी निवासी राजेश सिंह के पुत्र पुलकित सिंह उम्र16वर्ष को सितम्बर माह में साइकिल से गिर जाने से कुछ पैर में चोट आ गई थी।लखनऊ के डॉक्टर ओपी सिंह स्थानीय कस्बा रेउसा सी एचसी के सामने किसी निजी दुकान पर प्राइवेट प्रेटिक्स करते है।पीड़ित पिता राजेश सिंह ने बताया।कि स्थानीय कस्बा सरकारी अस्पताल के सामने प्राइवेट कर रहे प्रेटिक्स डॉक्टर ओपी सिंह को दिखाया।राजेश सिंह का आरोप है।कि दिखाने पर डॉक्टर ने दवा देते हुए बोला इसको हमारे यंहा लखनऊ प्राइवेट क्लिनिक ले चलो।राजेश सिंह की दयनीय हालत ठीक न होने के कारण ले जाने में असमर्थता जताई।तेज आवाज में हड़काते हुए एक इंजेक्शन पैर में लगा दिया।और कहा घर ले जाओ।घर पहुंचते ही पुलकित की हालत और विगड़ गई।शरीर पर छाले पड़ गए।असहनीय दर्द से कराह रहे पुलिकित को रेउसा लेकर परिजन फिर आये।तो डॉक्टर लखनऊ चले गए।जब फोन से बात की तो उल्टी सीधी बात करते हुये।अनेको धमकियां भी दी।लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही पुलकित ने दम तोड़ दिया।फिर जब बात की तो डॉक्टर ने कहा हम एम बी बी एस है।जो तुम्हे करना हो करो।मर जाने दो।हम क्या करे।तुम्हे जो करना हो ओ करो।पीड़ित पिता ने रेउसा थाने में/उच्च अधिकारियो को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पुत्र वियोग में किशोर की माँ की भी हालत खराब है।जिसका इलाज चल रहा है।
– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।