प्रशासन से पीड़ित परिवार ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया खुदकुशी का प्रयास

हरदोई – हरदोई में प्रशासनिक महकमें में उस वक्त खलबली मच गई, जब प्रशासनिक मेकर में से पीड़ित परिवार जिला महिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया आनन-फानन में तमाम पुलिस महकमा और राजस्व से जुड़ी हुई थी में मौके पर पहुंची प्रशासन के लोगों के लाख समझाने के बावजूद पीड़ित परिवार अब तक टंकी से नीचे नहीं उतरा है पीड़ित परिवार की मांग है कि उस पर दर्ज फर्जी मुक़दमे हटाए जाए वह उसकी जमीन को जिन दबंगों ने कब्जा कर लिया है उसको छुड़वाया जाए घटनास्थल पर एसपी समेत एसडीएम व तमाम पुलिस फोर्स मौजूद है।

मामला थाना सुरसा इलाके का है जहां के ग्राम छोली वरिया निवासी परमेश्वर ने गांव के ही राजेश विपिन विष्णु नीरज सहित सात लोगों के खिलाफ एडीएम हरदोई को 13 मार्च को एक एप्लीकेशन दी थी जिसमें उन्होंने विपक्षी राजेश पर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि राजेश और परमेश्वर के बीच जमीन का मुकदमा उपजिलाधिकारी के न्यायालय में चल रहा है उपरोक्त मुकदमे में पैरवी न करने एवं जबरदस्ती मनमाने ढंग से सुलाह के दबाव का आरोप राजेश ने लगाया था राजेश ने बताया कि 12 मार्च को रात करीब 9:00 बजे 7 लोगों ने उसके घर में घुसकर लाठी डंडा वापस लोगों से लैस होकर शराब के नशे में विपक्षी घर में घुसे और उन लोगों को बेरहमी से मारा था इस पूरी घटना क्रम की शिकायत मिलने के बाद एडीएम ने एसएसपी हरदोई को शिकायती पत्र फॉरवर्ड कर दिया था पीड़ित का आरोप है कि दर-दर भटकने के बाद भी ना तो प्रशासनिक अमले ने उसकी कोई सुनवाई की और ना ही उसके मामले पर कोई सुधि ली गई बल्कि उल्टा सुरसा पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया था प्रशासनिक में की इस कार्यवाही के बाद पीड़ित परिवार आज हरदोई की महिला चिकित्सालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया परमेश्वर अपनी पत्नी तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर खुदकुशी का प्रयास करने लगा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित परिवार अपनी मांगों को लेकर अधिक रहा जिसके बाद एएसपी ज्ञानंजय सिंह , एसडीएम राकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और उसके शिकायतों के निस्तारण की बात कही लेकिन प्लीज परिवार को प्रशासन की इस झूठे दावे पर जरा भी यकीन नहीं हो रहा है खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है।

अब सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़े रामराज्य की बात करती हो और हर जरूरतमंद को उसके इंसाफ दिलाए जाने की बात कही जाती हो लेकिन हकीकत सबके सामने है अब इस पीड़ित परिवार को किस तरह न्याय मिलेगा या किस तरह आश्वासन देकर इन की जान को बचाया जा सकेगा यह जरूर देखने वाली बात होगी।

– आशीष सिंह,हरदोई यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।