प्रयास की मदद से लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

आजमगढ़- प्रयास सामाजिक संगठन की मदद से एक बार फिर सरकारी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया गया। गुरूवार को सहायक निबंधन फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स, आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ कार्यालय में तैनात लिपिक को एंटी करप्शन गोरखपुर व वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा दो हजार रूपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने सिधारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि सहायक निबंधन फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स विभाग में लम्बे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर प्रयास टीम एलर्ट था। बीतें दिनों मऊ जिला के अंतर्गत शहादतपुरा के ब्रह्म्स्थान मुहल्ला निवासी राकेश कुमार सिंह अपने समिति (रघुवंशी सेवा समिति) के पंजीकरण हेतु कई बार विभाग का चक्कर काट रहे थे, हर बार काम के एवज में लिपिक अजय यादव द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की जा रही थी। किसी तरह बातचीत के बाद तीन हजार रूपये पर मामला तय हुआ। उक्त भ्रष्ट लिपिक को सबक सिखाने के लिए पीड़ित राकेश कुमार ने इसकी जानकारी प्रयास संगठन को दिया। प्रयास संगठन ने गोरखपुर एंटी करप्शन टीम को सूचना दिया और आगे की रूपरेखा तैयार करते हुए गुरूवार को एंटी करप्शन टीम जनपद पहुंची और पीड़ित से रूबरू हुई। वार्ता के क्रम में केमिकलयुक्त दो हजार रूपया उक्त लिपिक को देने के लिए दिया गया। राकेश सिंह कार्यालय पहुंचकर लिपिक अजय यादव को दो हजार रूपये दिये उसने काम पूरा हो जाने की बात कही। जैसे ही लिपिक ने पैसा थामा तो एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्ट लिपिक को रंगेहाथ पकड़ते हुए केमिकलयुक्त दो हजार रूपया उसके पास से बरामद किया। एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लिपिक को सिधारी थाने पर लेकर पहुंची और जहां प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बीएसए विभाग के वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र कुमार व सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रामजतन मौर्य ने पूरे घटनाक्रम में अपनी गवाही कर मामले की पुष्टि की। गोरखपुर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक डीपी रावत ने बताया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी पीड़ित हमें सूचना दें, एंटी करप्शन टीम पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी और ऐसे लोगों को रंगेहाथ दबोचकर जेल भेजा जायेगा। अभियान में गोरखपुर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक डीपी रावत, इंस्पेक्टर चन्द्रभान मिश्रा, रामधारी मिश्रा, पुनीत सिंह व वाराणसी टीम से विनोद कुमार यादव, सुमित कुमार शामिल रहे। इस दौरान प्रयास सचिव सुनील यादव, रामकेश महेन्द्र आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।