प्रमोशन तो मिला लेकिन प्रधानाध्यापकों नहीं मिल रहा वेतनमान

बरेली। शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति तो मिल गई, लेकिन प्रोन्नत वेतनमान का इंतजार ही हो रहा है। प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत होने के बाद भी जिले में लगभग 150 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का वेतनमान नहीं मिल रहा है। राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष व शिक्षक लाल बहादुर गंगवार इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को भी पत्र दिया था। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जेडी डॉ प्रदीप कुमार को पत्र लिखकर शिक्षक हित में आदेश करने की बात कही। इसी क्रम में मंगलवार को शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने जेडी को एक ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक तो वेतनमान मिलने का इंतजार करते हुए सेवानिवृत्त भी हो गए। इससे उनकी पेंशन में भी हानि हो रही है। इस प्रकरण में जल्द फैसला लेने की आवश्यकता है। जेडी ने इस बारे में बीएसए से बात की। उन्होंने बीएसए को जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।