प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रवर्तन व प्रशासनिक सुधार ने किया नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण

आजमगढ़- जिले में आए प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रवर्तन व प्रशासनिक सुधार जितेंद्र कुमार शुक्रवार को अतरौलिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा तथा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर समाहर्ता पद पर कोई कर्मचारी ना नियुक्त होने की कमी को उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिए तथा नगर पंचायत जाने वाले सड़कों की खस्ताहाल को भी देख कर इसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिए। नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का संपोष ब्यक्त किए। अधिशासी अधिकारी अंजली वर्मा के कार्य से काफी खुश नजर आए। नगर पंचायत कार्यालय से प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता 100 शैय्या युक्त सयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचे जहां हॉस्पिटल के साफ सफाई व्यवस्था दवा वितरण एवं मरीजों आदि का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल बड़ा है। स्टाफ की कमी है जिसकी वजह से एक ही डाक्टरों के यहाँ पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं इसके अलावा दवा वितरण हॉस्पिटल की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं पर संतोष जताए। हॉस्पिटल का निरीक्षण कर हॉस्पिटल के सामने ही खंड विकास कार्यालय अतरौलिया पहुंचे जहां ऑफिस में बैठकर उन्होंने एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव की समूह रजिस्टर मांगा जो नहीं मिल सका, इसके अलावा 2018 19 की सूची भी मांगी जो नहीं मिली। पिछले वित्तीय वर्ष का पैसा भी खर्च नहीं हुआ तथा वृद्धा पेंशन के संबंध में बताया गया कि वृद्धा पेंशन की पहली किस्त ही अभी आई है इसके अलावा विधवा और विकलांग पेंशन नहीं आई है पेयजल की व्यवस्था पर बताया गया कि 4110 इंडिया मार्का हैंड पंप ब्लॉक क्षेत्र में लगे हैं जो सुचारू रूप से चल रही हैं ऑफिस रूम में बैठे-बैठे ही प्रमुख सचिव का निरीक्षण पूरा हुआ जाते जाते आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के संबंध खंड विकास अधिकारी से जब आइजीआरएस शिकायती रजिस्टर मांगे तो खंड विकास अधिकारी ने प्रमुख सचिव को गुमराह करते हुए गौशाला की बात में उलझाये रखा और शिकायत रजिस्टर प्रमुख सचिव के सामने पेश नहीं किया गया। एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव से इस संबंध में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। हालांकि तीनो निरीक्षण में प्रमुख सचिव बहुत ही सामान दिखे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी आजम अली ,सीएमएस डॉ केके झा ,अधिशासी अधिकारी अतरौलिया अंजली वर्मा क्षेत्राधिकारी राम जन्म थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।