प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे पेयजल के लिए हो रही त्राहि-त्राहि

कछवा रोड- सेवापुरी ब्लॉक के तमाचाबाद ठटरा गांव स्थित जल निगम कछवारोड के समीप पाईप क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लगभग तीन माह से जल निगम की सप्लाई बाधित कछवा रोड दक्षिण पटरी कपसेठी मार्ग औराई मार्ग वाराणसी सहित जल निगम की सप्लाई न मिलने से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है कहीं कुआं पर कहीं हैंड पंम्प पर कहीं दूसरे के समरसेबल का सहारा लेना पड़ रहा है इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचने वालों से जल निगम कार्यालय पर शिकायत सुनने वाला कोई नहीं कभी-कभी कार्यालय ऑपरेटर पद पर तैनात मोती लाल जयसवाल पास में ही घर होने के चलते लोग उनसे शिकायत करते हैं जल निगम सप्लाई नहीं मिल रही है आपरेटर द्वारा शिकायतकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने की चर्चा जोरों पर इस मामले में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जेई गया प्रसाद द्ररा रिपोर्ट प्रेषित कर दिया की जल निगम की क्षतिग्रस्त पाईप को ठीक कराने के बाद सुचारू रुप से जल निगम की सप्लाई शुरू कर दी गई है । जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले आनन्द त्रिपाठी का कहना है कि सप्लाई नहीं शुरू की गई जबकि सप्लाई शुरू करने की रिपोर्ट भेजी गई जबकि
शिकायतकर्ताओं से आपरेटर मोती जायसवाल में शिकायत सुनने की बजाय उन से कहासुनी कि इस मामले में जुनियर ईजिनियर गया प्रसाद से बात करने पर उन्होंने जल निगम की सप्लाई पाइप लाइन जल्द ही ठीक कराने के बाद जल निगम की सप्लाई चालू करने की बात कही और ऑपरेटर की शिकायत करने वालों से कहासुनी के मामले में उन्होंने आपरेटर के खिलाफ जांच कराकर कारवाई करने की बात कही।

रिपोर्ट-:आनन्द त्रिपाठी कछवा रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।