प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष का जिले में हुआ शानदार स्वागत

शाहजहाँपुर- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश प्रमुख महा सचिव मा. वीरपाल सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मा. फरहद हसन खा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्य सभा जरारूर हक व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्य सभा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रमअनुसार लखनऊ से बरेली जाते समय शाहजहाँपुर जमूका दोराहे पर भव्य स्वागत किया गया,पूर्व कार्यक्रमअनुसार उपरोक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता गण पार्टी के जिलाध्यक्ष मा. अग्निवेश समाजवादी के नेतृत्व में जमूका दोराहे पर भारी संख्या में एकत्र हुये तथा हथौड़ा, लोधीपुर होते हुये पी डब्लू डी गेस्ट हाउस लेकर आये जहा रास्ते में कई स्थानों पर उनका फूल मालाओं आदि से ज़ोरदार स्वागत किया गया, पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में वरिष्ठ नेतागणो ने सयुक्त व नेताओं ने वर्तमान में व.स.पा व सपा गठबंधन पर निशाना साधते हुये इस बुआ व बबुआ के काल्पनिक गठबंधन से दूरी बनाने का अवाहन किया, प्रदेश प्रमुख महा सचिव ने कहा व.स.पा का पूर्ण इतिहास याद रखना चाहिए कि मायावती ने तीन बार भा.ज.पा को अपना समर्थन देकर दलित वोटों वेंच डाला, इस अवसर पर श्री यादव व फरहद खा साहब ने समाजवादी पार्टी के कट्टरवर नेता वरिष्ठ नेता राजीव सक्सेना को विधिवत् पार्टी मे शामिल करके उन्हे नगर विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौपकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का निर्देश दिया तथा अपने संबोधन में कहा कि श्री सक्सेना के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी, इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, प्रमुख महासचिव गुलजार हबीब कुरैशी, रामप्रकाश गुप्ता, जसविंदर सिंह, शुभम् गुप्ता उर्फ रूबल, शिवराज सिंह यादव, डा नुसरत खा, नूर खा उर्फ लाला, मुज़ामिल खान, अश्विनी कुमार, ज़ीशन अंसारी सोनू गुप्ता, पंकज गुप्ता, अंकुर गांधी, जे पी सिंह, बबलू मोगा, सोहन पाल, तरुण, इडरसी खां, दिलशाद खां, इस्तेख़आर खां, राजेश्वर, विषव्कर्मा, मो अहमद खान, अमित सिंह यादव, सुधीर शर्मा, मोनू गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।